अमेठी के मुसाफिरखाना अन्तर्गत रंजीतपुर विश्रामराय में एक गाय लगातार छह महीने से दूध दे रही है यह गाय रंजीतपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान आनंद विक्रम की है जिसकी उम्र महज 18 महीने की है बिना बछड़े के जन्म के ही यह विचित्र गाय लगभग 6 से 8 लीटर तक दूध दे रही है जिसको देखकर क्षेत्रवासियों में ही नही बल्कि पडोसी जनपदों में भी कौतुहल का विषय बना बना हुआ है और लोग इसे कामधेनु का अवतार मान इसकी पूजा अर्चना क़र मन्नते माँग रहे है
और उनकी माने तो लोगो की मन्नते आश्चर्यरूप पूरी भी हो रही है आनंद विक्रम के परिवारजन इसे कृष्ण की कपिला मान रहे वही महिलाये इसे लक्ष्मी मान पूजा कर रही है पहले तो आनन्द के परिवार जन इसके दूध को उपयोग में लाने से कतराते रहे लेकिन कुमारगंज के नरेंद्रदेव यूनिवर्सटी फैज़ाबाद से आये एक पशु विशेषज्ञो की टीम ने दूध का परीक्षण कर इसमें आवश्यक तत्व की पुष्टि क़र दी और परिवारजन इसको दूधको बेहिचक उपयोग में लाने गए और उनकी बांछे खिल गयी ।
इस बाबत जब जिला पशु चिकित्साधिकारी अमेठी सेबात की गई तो उन्होंने इसे हार्मोन्स के असन्तुलन का कारण ऐसा होना बताया । विज्ञानं और पशु विशेषग्य बेसक हार्मोन्स की प्रक्रिया बता पल्ला झाड़ ले लेकिन इस गाय में विशेष गुण के कारण इसे विष्ठिय श्रेणी में ला खड़ा करते है और यही कारण है प्रतिदिन खरीददार इस गाय की मुँहमाँगी कीमत देने को तैयार है लेकिन आनंद विक्रम इसे गाय ही नही अपितु घर का प्रमुख्य सदस्यो में शुमार करते है । मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन आज दुग्ध व्यवसाय जैसे गम्भीर मसलो पर यह गाय प्रकृति का वरदान साबित हो रही है ।
लेखक:- राज जी