अमेठी : अमेठी कोतवाली के चतुर्भुज इलाके के पास मंगलवार की देर शाम एक बोलेरो पर सवार लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने प्रोडक्ट सप्लाई करके लौट रहे सेल्समैन औऱ मैजिक लोडर चालक से तमंचे की नोंक पर लगभग 35 हजार रुपये लूट लिये
क्या है मामला-
मिली जानकारी के मुताबिक शमशेर सिंह निवासी जगतपुर रायबरेली और वाहन चालक नरेंद्र कुमार एक फूड एजेंसी के लिए काम करते है मंगलवार को शाम ये दोनों मैजिक पर सवार होकर बदलापुर से ककवा-मार्ग से जगतपुर की ओर आ रहे थे तभी चतुर्भुज के पास एक बोलेरो पर सवार लगभग आधा दर्जन लुटेरों ने ओवरटेक उन्हें रोक लिया इसके बाद लुटेरों ने तमंचे के बल पर कारिंदों के पास मौजूद बैग में रखे लगभग 35 हजार रूपये लूट कर मौके से तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
पुलिस छानबीन में जुटी –
इसके बाद कारिंदों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू की लेकिन किसी सुराग का पता न चल सका वहीं लूट की इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले जाँच करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
ठोस कदम उठाने की मांग-
अमेठी में लूट की आपराधिक वारदातों से आम लोग सहित व्यवसायी वर्ग सहमे हुए हैं।
हालांकि अमेठी पुलिस दिसम्बर माह में बीड़ी व्यवसायी के कारिंदों से हुई लूट का खुलासा करने में सफल रही वावजूद इसके अभी भी लोग शाम ढलने के बाद सफर करने से कतराने लगे जनपद के लोगों ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है साथ ही पुलिस अधीक्षक से और अधिक पुलिस चौकसी बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्ट@राम मिश्रा