Amit Shah on Tawang Clash: ‘भारत की 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता’, कांग्रेस पर भी हमलावर हुए अमित शाह
Amit Shah on Tawang Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना की घुसपैठ की कोशिश और भारतीय सेना द्वारा चीनी सैनिकों को खदेड़े जाने का मुद्दा संसद में भी उठा। कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। बकौल अमित शाह, कांग्रेस इस मामले का राजनीतिकरण कर रही है, जबकि उसे सेना के शौर्य की तारीफ करना चाहिए। भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की। (नीचे देखिए वीडियो)
सदन में कांग्रेस के हंगामे के बीच अमित शाह ने लोकसभा से बाहर कहा, लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया, मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में इस (तवांग फेसऑफ) पर बयान देंगे।
गृहमंत्री के अनुसार, प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे इनकी (कांग्रेस) चिंता समझ में आई। सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था। अमित शाह ने इस दौरान नेहरू का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि समस्या की जड़ कांग्रेस ही है।
इससे पहले कांग्रेस ने संसद में हंगामा किया। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सच छिपा रही है। सरकार देश की नहीं, बल्कि अपनी रक्षा कर रही है। इस हंगमा के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, तवांग फेसऑफ स्थिति की गंभीरता और विपक्ष द्वारा किए गए अनुरोध को देखते हुए मैं अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि रक्षा मंत्री को दोपहर 2 बजे के बजाय दोपहर 12.30 बजे बयान देने की अनुमति दी जाए।