सिरोही : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिमी राजस्थान के अपने चुनावी दौरे पर मंगलवार को सिरोही पहुंचे थे।
जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वार पर वार किए। वहीं शाह इस दौरान मीडिया और पुलिस से कुछ उखड़े-उखड़े नजर आए।
बता दें कि शाह ने अपनी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे हमसे हिसाब क्या पूछेंगे। राहुल को तो दिन में भी सपने आते हैं सरकार बनाने के, लेकिन दिन में सपने कौन देखता है। ये सब को पता है कि राहुल बाबा का यह सपना, सपना ही रहेगा।
वहीं इस दौरान शाह मीडिया और पुलिस से कुछ उखड़े नजर आए। उनकी उखड़न से मीडिया और पुलिकर्मी भी अछूते नहीं रहे।
शाह ने भरे मंच से कहा कि अपनी सीट पर बैठ जाएं। मैं अपनी जगह पर ही खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मी को भी डांटते हुए बैठने के लिए कहा। पुलिसकर्मी को डांटते हुए शाह ने कहा कि ओए पुलिस वाले …. ओेए…. बैठ जाओ नीचे।
अमित शाह की रैली के दौरान भारी भीड़ सभा में उपस्थित रही। वहीं इस दौरान जिले के तीनों विधानसभा सीट के प्रत्याशी सिरोही से ओटाराम देवासी , रेवदर विधानसभा जगसीराम कोली ,आबू पिण्डवाडा से समाराम गरासिया सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।