मध्यप्रदेश में खरगोन के बडवाह में सुराणा कालोनी में रहने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल पैरों से पेंटिंग बनाते है । दिव्यांग आयुष शारीरिक सक्षम है । माता पिता और दिव्यांग स्कूल शिक्षकों ने भी आयुष को इस प्रतिभा पर ईश्वरीय चमत्कार मानते हुए उसके साथ उसकी मदद की । सोशल मीडिया के जरिये आयुष की पेंटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन से मिलने इच्छा जताई थी।
खरगोन : महानायक अमिताभ बच्चन ने बडवाह दिव्यांग आयुष कुंडल को मुंबई बुलाकर न केवल उसकी इच्छा पूरी की बल्कि उसके पैरों द्वारा बिग बी की बनाई पेंटिंग को 50 हजार रुपये में खरीद कर उसके हुनर की तारीफ भी की । दिव्यांग आयुष के पैरों से खूबसूरत पेंटिंग बनाने की कला पर मंत्रमुग्ध बिग बी ने परिजनों और आयुष के शिक्षकों की भी सराहना की ।
बात दे कि मध्यप्रदेश में खरगोन के बडवाह में सुराणा कालोनी में रहने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल पैरों से पेंटिंग बनाते है । दिव्यांग आयुष शारीरिक अक्षम है । माता पिता और दिव्यांग स्कूल शिक्षकों ने भी आयुष को इस प्रतिभा पर ईश्वरीय चमत्कार मानते हुए उसके साथ उसकी मदद की । सोशल मीडिया के जरिये आयुष की पेंटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन से मिलने इच्छाजताई थी । अमिताभ बच्चन ने आयुष को मुंबई बुलाकर कर उसकी इच्छा पूरी कर उसके हुनर की तारीफ की ।
आयुष पेंटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते है । परिजनों ने आयुष की पी एम मोदी से भी मिलने की इच्छा जल्द पूरी होने की बात कही है ।वही स्थानीय लोग भी इसे सराह रहे है ।
@फरीद शेख