लॉस एंजलिस- हॉलीवुड एक्ट्रैस एंजेलिना जोली एक्टिंग और सोशल वर्क के अलावा नए मुकाम को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एंजेलिना को ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ में प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति किया गया है। जहां वह महिलाओं पर पडऩे वाले युद्ध के प्रभाव से अवगत कराएंगी।
एंजेलिना ने कहा, मैं पढ़ाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और स्टूडेंटस से सीखने के लिए भी। इसके अलावा मैं छात्रों के साथ अपने सरकार और युनाइटेड नेशन के साथ किए गए कार्यों के एक्सपीरियंस को भी शेयर करूंगी।” अपनी प्रोफेशनल और सोशल लाइफ को बखूबी बैलेंस कर एक दमदार महिला की मिसाल हमारे सामने रखी है।
एंजेलिना ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि अन्य शैक्षणिक संस्थान भी इस उदाहरण का पालन करेंगे, क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि हम इस पर चर्चा करें कि महिलाओं के अधिकारों को कैसे बढ़ाया जाए व उन अपराधों की माफी को कैसे खत्म किया जाए, जो बेहिसाब तरीके से महिलाओं पर असर डालते हैं जैसे संघर्ष के दौरान महिलाओं के साथ होने वाली यौन हिंसा !
एलएसई के अनुसार, 2016 की शरद ऋतु से विद्यार्थी एक साल के प्रोग्राम के लिए एप्लाई कर सकेंगे, जिसमें महिलाओं, शांति एवं सुरक्षा, लैंगिकता एवं सैन्यीकरण और लैंगिकता व मानवाधिकार पर मोड्यूल शामिल हैं।
बता दें कि प्रोफेसर के तौर पर एंजेलिना अगले टर्म के मास्टर्स कोर्स के लिए विजिटिंग फैकल्टी लंदन स्कूल में नजर आएंगी। पीस एंड सिक्योरिटी की ओर से चलाए जा रहे इस कोर्स सेंटर को एंजेलिना जोली और लोर्ड विलियम हेग ने लॉन्च किया है। यह कोर्स सेंटर केवल महिलाओं को लिए है।