भोपाल / खंडवा – सोमवार को प्रदेश भर में कक्षा 12वीं गणित की पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों को 11वीं का पेपर थमा दिया गया। परीक्षार्थियों द्वारा यह जानकारी दिए जाने पर विषय विशेषज्ञों से जब इसका परीक्षण कराया गया तो उन्होंने भी पेपर कक्षा 11वीं का ही पाया। इसके बाद गोपानीय प्रतिवेदन बनाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) को भेज दिया गया। माशिमं ने इस परीक्षा को कैंसल कर वापस कराने का निर्णय लिया है।विद्यार्थीयों में गलत पेपर दिए जाने को लेकर इतना गुस्सा था की कहीं जगह इस खुल कर विरोध किया। खंडवा में तो गुस्साए छात्रों ने प्रश्नपत्र को ही आग लगा अपने गुस्से का इज़हार किया।
सोमवार सुबह प्रदेश भर में कक्षा 12वीं के छात्र गणित की पूरक परीक्षा देने पहुचे तो पेपर देख भयभीत हो गए । 12वीं के गणित की पूरक परीक्षा के छात्रों को 11 कक्षा का पेपर थमा दिया गया। जिसे लेकर छात्रो ने विरोध दर्ज कराया। छात्रों के विरोध को देखते हुए परीक्षा केंद्र अध्यक्षों ने तुरंत उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देख जब विशेषज्ञों से पेपर की जाँच कराइ गई तो प्रश्न पत्र में गड़बड़ी पाई गई। जिसे भोपाल शिक्षा मंडल को भेजा गया। सूत्रों के अनुसार गोपानीय प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) दौबारा गणित की पूरक परीक्षा आयोजित कर सकता है।
रिपोर्ट :- अमीन खान