मोबाइल फोन के लिए सेक्युरिटी ऐप बनाने वाली कंपनी 360 सिक्योरिटी ने भारत में पहली बार एक जीबी या इससे कम इंटरनल मेमोरी वाले फोन के लिए केवल चार मेगाबाइट (एमबी) का एंटीवायरस ऐप पेश किया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) केविन जॉन्स ने इसे पेश करते हुए कहा, ‘‘ऐप को गूगल प्ले से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिये यूजर अपने मोबाइल फोन मेमोरी को बूस्ट और क्लीन करने के साथ ही वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह पावर की अधिक खपत करने वाले ऐप को बंद करके मोबाइल फोन बैटरी की लाइफ को 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने के साथ ही रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी ऑनलाइन शपिंग के लिए सुरक्षित पेमेंट और वेबसाइट हैक हो जाने की आशंका से निजात दिलाने में यह ऐप सक्षम है।