खंडवा : कोरोना वायरस के चलते पुरे देश में धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया हैं। ऐसे में कल गंगादशहरा पर्व पर ओम्कारेश्वर में भी ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि – संक्रमण के चलते गंगादशमी पर्व पर दर्शन स्नान के लिए श्रद्धालु ओम्कारेश्वर नहीं आए।
ओंकारेश्वर में जिला प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी कर कहा कि गंगादशहरा पर्व पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे ।
बतादें देश में फैले घातक कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते मुख्य मंदिरों,नर्मदा स्नान और पर्यटन स्थलों को तत्तकाल प्रभाव से बंद कर दिया गया हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा तादाद में लोग इकट्ठे न हो सकें। ऐसे में ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट एवं पुनासा एसडीएम ने भी इस जानलेवा महामारी से बचने के लिए श्रद्धालुओं से दर्शन-स्नान करने के लिए न आने की अपील की है।
@मनोज द्विवेदी