मोबाइल फोन के दीवानों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। भारत में ऐपल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बिक्री शाम सात बजे से शुरू होगी। एेपल का आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस शाम 7 बजे से मिलने से ग्राहकों को राहत मिलेगी। आमतौर पर एेपल आईफोन की बिक्री रात 12 बजे से शुरू करता है। भारत में एेपल आईफोन की सीधे बिक्री नहीं होती। इसे थर्ड पार्टी डीलर के जरिए बेचा जाता है। आईफोन7 और 7 प्लस कंपनी के सबसे एडवांस स्मार्टफोन हैं।
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के बेस मॉडल (32 जीबी) की कीमत 60,000 और 72,000 रुपये होगी. इसके बाद मैमोरी वैरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये का इजाफा होगा। जैसे आईफोन 7 के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80000 रुपये होगी। आईफोन 7 प्लस के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 92000 रुपये होगी।
आईफोन 7 में 4.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1334 x 750 है वहीं आईफोन 7 में 5.5 इंच स्क्रीन के साथ 1920 x 1080 रिजॉल्यूशन दी गई है। कुल मिलाकर कंपनी ने इस बार डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन कलर गमट को लेकर बदलाव किया गया है। इसबार ये डिवाइस P3 कलर स्पेस सपोर्टिव होंगे जो पहले की तुलना में बेहतर कलर कंट्रास्ट देगा।
P3 एक सिनेमेटिक कलर स्टैंडर्ड है जो RGB से 25 फीसदी ज्यादा बेहतर कलर कंट्रास्ट देता है। आईफोन 6S में sRGB कलर स्पेस का इस्तेमाल किया गया था।
नए आईफोन जेनरेशन के साथ एपल ने नए प्रोसेसर चिप A10 फ्यूजन का इस्तेमाल किया है। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने प्रोसेसर को लेकर सारी जानकारी नहीं दी है। एपल का दावा है कि A10 फ्यूजन अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोसेसर है। ऐसा प्रोसेसर स्मार्टफोन की दुनिया में अब तक नहीं आया है। A10 फ्यूजन चिप की मदद से आईफोन 6S की तुलना ज्यादा बैटरी सेविंग होगी।
एपल ने अपने दोनों स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी बेहतर की है। फेसटाइम के लिए कंपनी ने 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा दिया है। वहीं 12 मेगापिक्सल वाला f/1.8 अपरचर के साथ रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही लो-लाइट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। आईफोन 7 प्लस के साथ कंपनी ने बड़ा दांव खेला है। पहली बार कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है। पहला लेंस वाइड एंगल देता है तो दूसरा तस्वीरों के टेलीफोटिक टच देता है। कंपनी का दावा है कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन है जो डीएसएलआर जैसी पिक्चर क्वालिटी देता है। [एजेंसी]