बुरहानपुर – खंडवा मार्ग स्थित शहर की नई ईदगाह कदम-ए-रसूल का निर्माण कार्य एवं तैयारियां शुरू हुई। ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र की विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी) ने समाजजनों, जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अमले के साथ स्थल निरीक्षण कर पटवारी को सीमांकन के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 6 एकड़ ईदगाह की भूमि का सीमांकन कर मुस्लिम समाजजनों को सौंपी जाकर कमेटी का गठन किया गया। साथ ही श्रीमती चिटनीस ने यहां पर पौधारोपण, भूमि समतलीकरण एवं तारफेंसिंग के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया। विधायक ने पुनः स्थल का निरीक्षण कर समाजजनों की मांग पर विधायक निधि से नलकूप खनन एवं मोटरपंप हेतु राशि देने की घोषणा की। फलस्वरूप नलकूप खनन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें भरपूर पानी निकलने पर समाजजनों ने श्रीमती चिटनीस का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नफीस मंशा खान, अजहर-उल-हक, सैयद फरीद सेठ, प्यारे साहब अशरफी, अकिल औलिया, जाकिर बंदा, इकबाल मीर, शाहिद लतीफ, अहमद सोहेल, असलम हकीम, शब्बीर बेग, अब्दुल रशीद, फरीद उद्दीन काजी, डॉ.एस.एम.तारीक, अजीज मियां, शोऐब शेख, फहीम हाशमी एवं किशोर कामठे आदि उपस्थित थे।