बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि उन्होंने पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है, लेकिन वह पार्टी को सपोर्ट करना चाहते हैं।बीजेपी आफिस के बाहर मीडिया से बात करते हुए अर्जुन रामपाल ने कहा कि मैं राजनेता नहीं हूं और ना ही यहां पर राजनीति करने के लिए आया हूं। मैं यहां पर सिर्फ यह देखने के लिए आया हूं कि किस तरह से मैं बीजेपी को सपोर्ट कर सकता हूं।
बता दें कि पांच राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 4 जनवरी को किया गया था। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया था कि गोवा और पंजाब में 4 फरवरी यानी शनिवार को वोटिंग होगी इसके बाद उत्तराखंड में चुनाव 15 फरवरी को होंगे। फिर मणिपुर में चुनाव होंगे। वहां वोटिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए वोटिंग 4 मार्च और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च हो होगी। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने आगे बताया कि सभी राज्यों के वोटों की गिनती 11 मार्च को एकसाथ की जाएगी।
यूपी में किस चरण की वोटिंग कब होगी, देखिए –
पहला चरण: 11 फरवरी
दूसरा चरण: 67 सीटों पर, वोटिंग 15 फरवरी
तीसरा चरण: 69 सीटों में 19 फरवरी को वोटिंग
चौथा चरण: 23 फरवरी को वोटिंग
पांचवा चरण: 27 फरवरी को वोटिंग होगी
छठा चरण: चार मार्च को वोटिंग होगी
सातवां चरण: 8 मार्च को होगा।