इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलटने की कोशिश कर रहे देश के सेना प्रमुख की हत्या कर दी।
सैन्य वर्दी पहने हुए अहमद ने बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को उन्हीं के सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी।
इथोपिया में फिलहाल इंटरनेट बंद है। अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। अमेरिकी दूतावास ने राजधानी अदीस अबाबा और बहिर दार में गोलीबारी को लेकर अपने कर्मचारियों को सतर्क किया है और उनसे सुरक्षित रहने को कहा है।
अमेरिकी दूतावास ने दो अलर्ट जारी करते हुए अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत रहने को कहा है।
प्रधानमंत्री अबिय अहमद के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश के नौ स्वायत्त क्षेत्रों में से एक अमहारा में तख्तापलट का प्रयास किया जा रहा था।
बयान में कहा गया कि अमहारा क्षेत्रीय राज्य में तख्तापलट का प्रयास संविधान के खिलाफ है। इस तरह के सैन्य तख्ता पलट के खिलाफ हर किसी को आवाज उठानी चाहिए। इथियोपियाई लेागों को इस तरह के प्रयास की निंद की जानी चाहिए।
संघीय सरकार के पास ऐसी कोशिशों को नाकामयाब करने की पूरी क्षमता है। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि इस हमले के पीछे कौन है। सूत्रों के मुताबिक इस हमले को उनके सुरक्षाकर्मियों ने ही अंजाम दिया है।