नई दिल्ली: स्वरा भास्कर की फिल्में बड़ी स्क्रीन पर आएं या ना आएं, वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। साथ ही हर मुद्दे पर अपनी राय भी साझा करती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है, जहां तालिबानी आतंकियों ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया। साथ ही वो अब वहां पर इस्लामिक सरकार स्थापित करना चाहते हैं। वैसे तो स्वरा ने अफगान मुद्दे पर कई ट्वीट किए, लेकिन उन्होंने एक ट्वीट में हिंदुत्व और तालिबान आतंक की तुलना की। जिस पर अब विवाद गर्मा गया है।
स्वरा ने ट्वीट कर लिखा कि हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।
एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। साथ ही ट्विटर पर Arrest Swara Bhasker ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि स्वरा को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। साथ ही उन्हें अफगानिस्तान भेज देना चाहिए, ताकि तालिबानी उनकी मेजबानी कर सकें। इसके बाद ही वो तालिबान और भारतीयों के बीच अंतर जान पाएंगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हमारे धर्म को बदनाम करने, झूठे आरोप लगाने, सोशल मीडिया पर जनता के बीच नफरत फैलाने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए स्वरा को गिरफ्तार करना चाहिए।
वहीं रिशित कटियार ने लिखा कि आप चाहे जितना पॉजिटिव हों, स्वरा भास्कर का एक ट्वीट आपका पूरा दिन बर्बाद कर सकता है। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता और पेशे से वकील गौरव गोयल भी लोगों के समर्थन में आ गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि धारा 295 ए आईपीसी, इसके तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना कानूनी अपराध है। जिस वजह से आरोपी को 3 साल तक की सजा हो सकती है।
काबुल में तालिबान की एंट्री होते ही अशरफ गनी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़कर भाग गए थे। तब से वहां पर पूरा कंट्रोल तालिबान का है। साथ ही उसके लड़ाके घर-घर जाकर तलाशी ले रहे। तालिबानियों का आतंक देखते हुए लोग अफगानिस्तान छोड़ने को मजबूर हैं। सोमवार से ही काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ है, जो किसी भी कीमत पर देश से बाहर जाना चाहते हैं।