नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक जोरदार झटका दिया है। कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन मामले में फैसला सुनाते हुए कांग्रेस को सरकार बहाल करने को कहा है।
पांच जजों की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहाल रहेगी। कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को असंवैधानिक बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य में 15 दिसंबर 2015 जैसी स्थिति बहाल होगी। राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार बहाल की जाएगी।
कोर्ट के फैसले की अहम टिप्पणियां
SC ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के संचालन से जुड़ा राज्यपाल का निर्देश संविधान का उल्लंघन है।
SC ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के संचालन से जुड़ा राज्यपाल का निर्देश संविधान का उल्लंघन है।
SC ने कहा कि राज्यपाल के नौ दिसंबर, 2015 के आदेश की अनुपालना में विधानसभा द्वारा उठाए गए सभी कदम और फैसले लागू दरकिनार करने लायक हैं।
SC ने अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर 2015 से पहले वाली स्थिति कायम रखने के निर्देश दिए।
SC ने राष्ट्रीय अपीली अदालत की स्थापना करने की मांग संबंधी अपील को संविधान पीठ के पास भेजा ।
राज्य में कांग्रेस के नबाम तुकी मुख्यमंत्री होंगे। केंद्र को कोर्ट की ओर से ये बड़ा झटका है। जैसा कि आपको बता दें, राज्य में 26 जनवरी को राषट्रपति शासन लगा दिया गया था। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुआ कांग्रेस सरकार को बहाल करने के आदेश दिए हैं।