नई दिल्ली – लोगों के गुस्से का शिकार होने के बाद भी कैसे मेहनत से अपनी मंजिल हासिल की जा सकती है ये देखने को मिला दिल्ली के रामलीला मैदान में जहां अाप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इनके साथ-साथ मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, जितेंद्र तोमर, संदीप कुमार, असीम अहमद खान ने भी शपथ ग्रहण की। रामलीला मैदान में आप समर्थकों समेत दिल्ली के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।
केजरीवाल मंत्रिमंडल
अरविंद केजरीवाल: सीएम, वित्त, बिजली, गृह
मनीष सिसौदिया : डिप्टी सीएम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा मंत्री
गोपाल राय: परिवहन और श्रम मंत्रालय
सत्येंद्र जैन : स्वास्थ्य एवं उद्योग मंत्रालय
असीम अहमद खान : खाद्य और आपूर्ति मंत्रालय
संदीप कुमार: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एससी-एसटी मंत्रालय
जीतेंद्र तोमर : कानून मंत्रालय
इसलिए मिले पद
केजरीवाल मंत्रिमंडल
मनीष सिसौदिया : डिप्टी सीएम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा मंत्री -मनीष को ये पद इसलिए दिया गया क्योंकि वे केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद नेता हैं।
गोपाल राय: परिवहन और श्रम मंत्रालय-राय को इसलिए ये पद मिला क्योंके वे कोर टीम में शामिल बेदाग छवि हैं।
सत्येंद्र जैन : स्वास्थ्य एवं उद्योग मंत्रालय-जैन में प्रशासनिक क्षमता है इसलिए उन्हें ये पद सौंपा गया।
असीम अहमद खान : खाद्य और आपूर्ति मंत्रालय-अहमद को ये पद इसलिए सौंपा गया कयोंकि अल्पसंख्यक चेहरा हैं।
संदीप कुमार: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एससी-एसटी मंत्रालय-संदीप काफी ज्यादा मार्जन से जीते इसलिए उन्हें ये पद दिया गया।
जीतेंद्र तोमर : कानून मंत्रालय-तोमर पेशे से वकील है इसलिए उन्हें ये पद दिया गया।