नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तल्ख तेवर दिखाते हुए आईएएस अधिकारियों से कहा कि, “जिन अधिकारियों को उनकी सरकार से समस्या हो, वे दिल्ली छोड़ दें।” केजरीवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “सरकार सर्वोपरि है, नौकरशाहों की हुड़दंगई दिल्ली में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आईएएस अधिकारियों ने राजनीति खेली है, हम उनकी गुंडई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन आईएएस अधिकारियों को हमारी सरकार से समस्या है, वे दिल्ली छोड़ दें।”
गौरतलब है कि विशेष सचिव (कारागार) सुभाष चंद्रा, और विशेष सचिव (अभियोजन) यशपाल गर्ग को दिल्ली सरकार ने इसलिए निलंबित कर दिया था, क्योंकि दोनों आईएएस अधिकारियों ने लोक अभियोजकों और कारागार कर्मियों के वेतन वृद्धि से संबंधित मंत्रिमंडल के दो दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था। इसके बाद दानिक्स के सभी अफसर विरोध में उतर आए थे और एक दिन की छुट्टी पर चले गए थे।
हालांकि केंद्र सरकार ने दोनों अधिकारियों के निलंबन को अवैध घोषित कर दिया था। दिल्ली सरकार ने इसके पहले तीन अधिकारियों को तब निलंबित कर दिया था।