नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘ॐ’ और ‘गाय’ को लेकर दिए गए बयान पर अब AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि कुछ लोगों के कान पर अगर ‘ॐ’ और ‘गाय शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। गाय हमारे हिंदू भाइयों के लिए एक पवित्र जानवर है लेकिन संविधान में जीवन और समानता का अधिकार मनुष्यों को दिया गया है, मुझे उम्मीद है कि पीएम इसे ध्यान में रखेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने ॐ’ और ‘गाय’ के बहाने विपक्ष पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि ‘ॐ’ शब्द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, कुछ लोगों के कान में ‘गाय’ शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, उनको करंट लग जाता है। उनको लगता है कि देश 16वीं-17 वीं सदी में चला गया है। ऐसे लोगों ने ही देश को बर्बाद कर रखा है।
Asaduddin Owaisi on PM Modi’s remark “kuchh logo ke kaan par agar ‘om’ aur ‘gaaye’ shabd padhta hai to unke baal khade ho jate hain”: Cow is a sacred animal for our Hindu brothers but in Constitution right to life&equality has been given to humans, I hope PM will keep it in mind. pic.twitter.com/o29mvSwtw8
— ANI (@ANI) September 11, 2019
वहीं आतंकवाद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद आज दुनिया के लिए मुसीबत बन गया है, इसकी जड़ें हमारे पड़ोस में पल रही हैं। आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। भारत इस चुनौती से निपटने में सक्षम है, हमने ये करके दिखाया है और आगे भी करेंगे। हमारी सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कानून को कड़ा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के कार्यक्रम को प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति के लिए शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ब्रजभूमि ने हमेशा से ही पूरे विश्व और पूरी मानवता को प्रेरित किया है। आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए रोल मॉडल ढूंढ रहा है लेकिन भारत के पास भगवान श्रीकृष्ण जैसा प्रेरणा स्रोत हमेशा से रहा है, जिनकी कल्पना ही पर्यावरण प्रेम के बिना अधूरी है। प्रकृति, पर्यावण और पशुधन के बिना जितने अधूरे खुद हमारे आराध्य नजर आते हैं उतना ही अधूरापन हमें भारत में भी नजर आएगा। पर्यावण और पशुधन हमेशा से ही भारत के आर्थिक चिंतन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।