लखनऊ- यूपी में उपचुनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी इस पहली चुनावी रैली में केंद्र और राज्य सरकार दोनों को कोसा !
ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार को दलित और मुसलमान विरोधी करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार दूसरे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही ISIS के नाम पर देशभर से युवाओं को हिरासत में ले रही है ! ओवैसी ने लखनऊ में रोहित को याद करते हुए पीएम के भावुक होने को फिल्मी सीन करार दिया !
ओवैसी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र रोहित वेमुला की मौत पर सियासत को नाटक करार देते हुए कहा, ‘सच्चाई यह है कि कोई अंबेडकर को लेकर पार्टियों का सम्मान फर्जी है ! रोहित ने इसलिए आत्महत्या की कि शैक्षणिक संस्थानों में अगड़ी जाति के लोग दलितों को दबाने की कोशिश करते हैं ! प्रधानमंत्री जब लखनऊ आए तो भाषण के दौरान भावुक हो गए ! एक मिनट के लिए चुप हो गए ! मुझे तो ऐसा लगा जैसे फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का कोई सीन चल रहा हो !’
ओवैसी ने प्रदेश की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यूपी की सपा सरकार ने मुझे राज्य में आने से रोकने का प्रयास किया ! उन्होंने सारे जतन लगा लिए ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि मैं अपनी रैली में गरीबों, मुलसमानों और दलितों का मुद्दे नहीं उठाऊं ! अगर लोहिया आज जिंदा होते तो वह मेरा हाथ पकड़कर आज मुझे यहां लाते !’
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश आने से कोई नहीं रोक सकता है ! उन्होंने कहा, ‘मैंने यूपी के हर इलाके में जाउंगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करूंगा’ ! ओवैसी ने आगे कहा कि राज्य में शासन के नाम पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ड्रामा कर रहे हैं ! उन्होंने कहा, ‘एक दिन पिता कहते हैं कि बेटा काम नहीं कर रहा, दूसरे दिन बेटा कहता है कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है ! 2017 में राज्य में किसी बाप-बेटे की सरकार नहीं होगी’ !