हैदराबाद : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वह उन्हें (शाह) को कल्याणी बिरयानी भेज देंगे। ओवैसी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बीजेपी अध्यक्ष को बिरयानी इतनी पसंद है।
ओवैसी ने कहा, ‘अमित शाह बोल रहे थे कि तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव (केसीआर) मजलिस के लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं। हमको नहीं मालूम था कि अमित शाह को बिरयानी इतनी पसंद है।’
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में 27 नवंबर को रैली संबोधित करने के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मैं केसीआर से कहूंगा कि वह कल्याणी बिरयानी (गोमांस बिरयानी के लिए बोलचाल शब्द) का एक पार्सल अमित शाह को भी भेजें।’
ओवैसी ने कहा, ‘अमित शाह कहते हैं कि केसीआर मुस्लिमों को बिरयानी भेजते हैं। अगर अमित शाह को इस बात से जलन है तो ओवैसी को बिरयानी खिलाई गई और उन्हें तो हम उन्हें भी कल्याणी बिरयान भेजेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई बिरयानी खा रहा है तो तुम्हारे पेट में दर्द क्यों हो रहा है? नहीं पता था कि शाह को बिरयानी इतनी पसंद है। मैं केसीआर को फोन करके बोलता हूं उन्हें कम से कम कल्याणी बिरयानी को भेज दें।’
ओवैसी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी की शादी में पीएम मोदी शरीक हुए थे। कोई नहीं जानता कि उन्हें वहां पर क्या खिलाया गया।
उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष से पाकिस्तान में मिले थे जब वहां शादी थी। आप वहां बिना आमंत्रण के गए। आपने हाथ जोड़े। आपको नहीं पता कि उन्होंने आपको क्या खिलाया था।’
बता दें कि तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम को ‘दोस्ताना’ पार्टी बताया है।
ओवैसी ने हालांकि केसीआर की पार्टी के साथ किसी तरह के गठबंधन से इनकार किया है।