जयपुर- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम की जमानत याचिका खारिज हो गई। इससे पहले उनकी पैरवी के लिए भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रह्मण्यम स्वामी शुक्रवार को चार्टर्ड विमान से जोधपुर पहुंच थे।
उन्होंने आसाराम की उम्र और सेहत के आधार पर जमानत देने की अपील की थी। सत्र अदालत ने याचिका पर अपना फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। शनिवार को अदालत ने याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया।
इससे पहले जमानत पर बहस करीब एक घंटे तक चली थी। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मौजूद आसाराम के समर्थकों ने फूलों की बारिश कर स्वामी का जोरदार स्वागत किया था। इस दौरान अदालत में प्रवेश को लेकर समर्थकों व पुलिस में झड़प भी हुई।
गौरतलब है कि आसाराम की जमानत याचिका दो बार निचली अदालत में, दो बार हाईकोर्ट में और एक बार सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद छठीं बार अपर सत्र अदालत में लगाई गई है। एजेंसी