चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 260+ रन बना लिए हैं। टीम ने अब तक इंग्लैंड पर 460+ रन की लीड बना ली है। फिलहाल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। अश्विन ने 5वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई।
टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने 149 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। उन्हें मोइन अली ने LBW किया। कोहली ने अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 177 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की।
40 मैच और 54 महीने बाद अश्विन की टेस्ट में सेंचुरी
अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। तब टेस्ट में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी। घर में पिछला शतक नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में ही लगाया था। तब उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी।
अश्विन को 2 जीवनदान मिले
45वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन को जीवनदान मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच छोड़ा। तब 28 रन बनाकर खेल रहे थे। 67वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन को दूसरा जीवनदान मिला। ब्रॉड की बॉल पर ही इस बार विकेटकीपर बेन फोक्स ने कैच छोड़ा। तब अश्विन 56 रन बनाकर खेल रहे थे।