शिमला- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार रात एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस धर्मशाला से किन्नौर जिले के रिकांग पिओ जा रही थी। यह शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर जोंगिदर नगर के पास खाई में गिर गई। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक लोगों के होने और सड़कों की बुरी स्थिति की वजह से यह दुर्घटना हुई।
एक पीड़ित ने बताया, “विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को रास्ता देने के लिए बस मोड़ पर खड़ी थी कि तभी अचानक सड़क का वह हिस्सा नीचे ढह गया।”
पुलिस अधिकारी का कहना है कि अधिकतर घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर घायलों को कांगड़ा जिले के टांडा में राजेंद्र प्रसाद गवर्मेट मेडिकल कॉलेज और चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
इनमें से कुछ ही हालत बेहद गंभीर है बनी हुई है। बस हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि बस एक्सीडेंट की इक्वाएरी करवाई जाएगी। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों को 5-5 लाख का मुजावजा देने की घोषणा की गई ।