अंकारा- तुर्की के गजनीटेप शाहिनबे जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 94 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
Read more: तुर्की राष्ट्रपति का अपमान, हॉट मॉडल को जेल
गाजियानटेप के गवर्नर के मुताबिक, तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है, क्योंकि शादी समारोह में सुसाइड बॉम्बर ने ये धमाका किया। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि आईएसआईएस ने ये धमाका किया।
Read more: तुर्की में तख्तापलट,भारतीय नागरिक इन नम्बरों पर करें संपर्क
कुर्दिश बहुल इलाका है गाजियानटेप
सीरिया बॉर्डर से करीब करीब 64 किलोमीटर दूर बसा गाजियानटेप शहर कुर्दिश बहुल इलाका है. यहां मई में एक सुसाइड बॉम्बर ने दो पुलिसवालों की हत्या कर दी थी।
Read more: इराक से सेना वापस बुलाए तुर्की
तुर्की के एमपी मेहमत एर्दोगन ने बताया कि हमें शादी समारोह में धमाके की सूचना मिली है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। बता दें कि गाजियानटेप बॉर्डर पर आईएसआईएस सक्रिय है।
Read more: सुरक्षा कवच बनाकर भाग रहे आईएस लड़ाके
तुर्की: शादी समारोह में हुआ बम विस्फोट, 30 की मौत
At least 30 killed in Turkey wedding attack near Syria border
Read more: बड़ी साजिश नाकाम,इसके इशारे विद्रोह
World की ताजा अपडेट पाने की लिए teznews.com के FACEBOOK पेज को लाइक करें!