पटना- बिहार के विभिन्न जिलों में आयी मॉनसून की बारिश प्रदेशवासियों के लिए आफत साबित हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। सूबे के आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, ये मौतें राज्य के 15 अलग-अलग जिलों में हुई है। पटना जिले में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हुई है, जबकि रोहतास और बक्सर में पांच-पांच लोग इस कहर का शिकार हुए हैं।
इसके अलावा नालंदा, औरंगाबाद व पूर्णियां में चार-चार, कैमूर, सहरसा, भोजपुर व कटिहार में तीन-तीन, मुंगेर में दो तथा किशनगंज, पश्चिम चंपारण, गया व समस्तीपुर जिले में एक-एक लोगों की इस आकाशीय कहर के चपेट में आने से मौत हो गई। कई घायलों की हालात गंभीर होने की वजह से इस आंकड़े में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी व्यास जी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, 57 लोगों की मौत के अलावा कई लोग घायल हैं, जिसमें से कुछ की हालात गंभीर है। सभी घायलों का स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा इलाज कराया जा रहा है।
बिहार में आफत बनकर पहुंचा मानसून, 57 की मौत
At least 57 killed, 8 injured in lightning strikes in Bihar