स्टैफर्डशर – टॉम वॉग ने 15 साल की उम्र में ही वह उपलब्धि हासिल कर दिखाई जो कई खगोल विज्ञानी केवल सपने में ही कर पाते हैं। अंतरिक्ष को और जानने की तमन्ना में उन्होंने एक नए ग्रह की खोज कर दी। यह ग्रह धरती से 1000 प्रकाश वर्ष की दूर पर स्थित है।
ब्रिटेन के कील यूनिवर्सिटी के अनुसार टॉम वॉग दो साल पहले कॉलेज के एक प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे तभी उन्होंने एक तारे की रोशनी में ढलान जैसी कोई चीज देखी। तब वह ग्रह उस तारे के सामने से गुजर रहा था और इस तरह से इस एक नए ग्रह की खोज हुई।
टॉम वॉग अब 17 साल के हैं। कील यूनिवर्सिटी को टॉम की खोज की पुष्टि करने में दो साल लग गए। अपनी इस खोज के बारे में टॉम ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। यह जानकर मैं आश्चर्यचकित रह गया। यह यकीनन कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप दूसरों को बता सकते हैं। टॉम वॉग के इस नए ग्रह को फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है।