द.अफ्रीकी गेंदबाजों ने ग्रीन की उंगली तोड़ने के बाद स्टार्क का फोड़ा हेलमेट
AUS vs SA: मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित की. साउथ अफ्रीका पर 386 रनों की लीड मिली.
एक ओर जहां मेलबर्न की पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रनों को तरस गए वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने उसी 22 गज की पट्टी पर 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. वैसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी जरूर पड़े लेकिन उन्हें कुछ नुकसान भी झेलना पड़ा. जैसे खेल के दूसरे दिन कैमरन ग्रीन उंगली पर चोट खा बैठे और खेल के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क का हेलमेट गेंद लगने से टूट गया.
मिचेल स्टार्क के हेलमेट पर गेंद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 145वें ओवर में लगी. मार्को यानसन ने शॉर्ट गेंद फेंकी और वो सीधे स्टार्क के हेलमेट पर जाकर लगी. गेंद लगते ही हेलमेट का एक हिस्सा टूट गया. गनीमत की बात ये रही कि स्टार्क को कुछ नहीं हुआ और वो हंसते हुए नजर आए.
ग्रीन को भी लगी थी चोट
बता दें कैमरन ग्रीन को भी एनरिक नॉर्खिया की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी थी. गेंद उनके ग्लव्ज़ पर काफी तेज लगी और उसके बाद उनकी उंगली से खून निकलने लगा. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद अब वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. बता दें वो पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर मैदान पर उतरे और इस ऑलराउंडर ने शानदार अर्धशतक लगाया. इससे पहले वो पहली पारी में पांच विकेट लेने में भी कामयाब रहे.
कैरी ने ठोका शानदार शतक
बता दें खेल के तीसरे दिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कमाल पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार शतक ठोका. उनके बल्ले से 111 रन निकले. ये उनका पहला टेस्ट शतक है. उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा किया. स्टीव स्मिथ ने 85 और ट्रेविस हेड ने 51 रनों की पारी खेली.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इस गेंदबाज ने 28 ओवर में 144 रन लुटा दिए. उनके खाते में दो विकेट आए. केशव महाराज ने 135 रन दे दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं लगी. नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए