लेह : लद्दाख के खार्दुंग्ला पास में शुक्रवार को बर्फीला तूफान आया है और इसमें 10 पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी है। ये सभी टूरिस्ट्स हैं और इनकी गाड़ियां बर्फ में दब गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एसयूवी सड़क पर बर्फ में दबी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है लेकिन तापमान माइनस 15 डिग्री से भी कम है और इस वजह से खासी दिक्कतें आ रही हैं। खार्दुंग्ला पास 17,582 फीट की ऊंचाई पर है। इसे एशिया का सबसे खतरनाक पास माना जाता है। यह पास श्योक और नुब्रा वैली का रास्ता है। जिस समय सेना के ट्रूप्स सियाचिन के लिए जाते हैं या फिर रसद की सप्लाई करने की गाड़ियां सियाचिन जाती हैं तो इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं।
जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। इस चेतावनी में राज्य के नौ जिलों अनंतनाग, बडगाम, बारामुला, बांदीपोरा, गांदरबल, कारगिल, कुलगाम, कुपवाड़ा और लेह में लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया था। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सलाह दी गई थी कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें। इसके साथ ही उनसे खाने-पीने के जरूरी सामान को भी इकट्ठा कर लेने को कहा गया था। मौसम विभाग ने कहा है कि 19 जनवरी से 23 जनवरी तक कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसलिए लोग अपना ट्रैवेल शेड्यूल इस बर्फबारी को देखते हुए ही प्लान करें। प्रशासन की ओर से बर्फ हटाने की 23 मशीनों को भी रेडी रखा गया है। श्रीनगर में अब तक जनवरी माह में ही चार बार बर्फबारी हो चुकी है।