नई दिल्ली : अयोध्या जमीन विवाद मामले पर आखिरी दिन की सुनवाई के दिन जमकर ड्रामा हुआ। कोर्ट में जजों की बेंच के सामने मुस्लिम पक्ष (सुन्नी वक्फ बोर्ड) के वकील ने अयोध्या से संबंधित एक नक्शा फाड़ दिया, जिसपर कोर्ट में जमकर ड्रामा हुआ। इसके बाद हिंदू महासभा के वकील और मुस्लिम पक्ष के वकील ने तीखी बहस हुई, जिसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नाराजगी जताई।
40वें दिन की सुनवाई में हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने अयोध्या से संबंधित एक नक्शा दिखाया। यह नक्शा ऑक्सफोर्ड की एक किताब का हिस्सा था। इस नक्शे को ही मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने उस नक्शे के पांच टुकड़े कर दिए।
नक्शा फाड़ने की घटना के बाद कोर्ट में वकीलों के बीच तीखी बहस होने लगी थी। इसपर चीफ जस्टिस समेत पूरी बेंच ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर बहसबाजी ऐसे ही चलती रही तो वह उठकर चले जाएंगे। इसपर हिंदू महासभा के वकील ने कहा कि वह कोर्ट की काफी इज्जत करते हैं और उन्होंने कोर्ट की मर्यादा को भंग नहीं किया।
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आज सुनवाई पूरी होगी। तय पक्षकारों के अलावा किसी को नहीं मिलेगी बोलने की इजाजत। 5 सदस्यीय संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अब बहुत हो चुका सुनवाई आज ही यानी 16 अक्टूबर को खत्म होगी। अयोध्या केस की सुनवाई का आज 40वां दिन है।
सुनवाई शुरू के बाद एक वकील ने एक्स्ट्रा समय मांगा। जिसपर CJI गोगोई ने स्पष्ट कर दिया कि आज शाम 5 बजे अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म हो जाएगी। एक वकील ने मामले में हस्तक्षेप की अपील की तो CJI ने अपील खारिज कर दी।