नई दिलली : उच्चतम न्यायालय में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार 40वें दिन सुनवाई शुरू हो गई है। पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा कि शाम पांच बजे मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज ही पूरी होगी। हम सुनवाई पूरी करके ही उठेंगे। किसी को और समय नहीं दिया जाएगा।’ इससे पहले मंगलवार को सीजेआई ने कहा था कि सभी पक्ष 16 अक्तूबर तक मामले से संबंधित दलीलें पेश कर दें क्योंकि फिर उन्हें फैसला लिखने में चार सप्ताह का समय लगेगा।
Five-judge Constitution bench, headed by Chief Justice of India (CJI) Ranjan Gogoi begins today’s hearing in the Ayodhya Ram Temple-Babri Masjid land case in Supreme Court. Today is the 40th day of hearing in the case. pic.twitter.com/yifbOkDvrX
— ANI (@ANI) October 16, 2019
मुख्य न्यायाधीश गोगोई ने आज अयोध्या मामले में एक पक्ष हिंदू माया सभा के हस्तक्षेप के आवेदन को खारिज करते हुए कहा, ‘यह मामला आज शाम को पांच बजे खत्म हो जाएगा। बहुत हो चुका। हम और समय नहीं देंगे।’