इलाहाबाद [ TNN ] केंद्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई और काले धन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बाबा रामदेव कांग्रेसियों की नजर में गुमशुदा हैं। हाथ में पोस्टर लिए कांग्रेसी मंगलवार को इलाहाबाद के कलक्ट्रेट पहुंचे तो आसपास मौजूद लोग पोस्टर देखकर हैरत में पड़े गए।
उस पर बाबा रामेदव की फोटो छपी थी और लिखा था, ‘गुमशदा की तलाश। न बाबा का पता, न काले धन का पता, बाबा का पता बताने वाले को महंगे दिनों का टमाटर इनाम में दिय जाएगा।’ कई कांग्रेसियों के हाथ में टमाटर भी दिखे।
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि काले धन के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले बाबा रामदेव मोदी सरकार बनते ही गायब हो गए। उन्हें अब न महंगाई नजर आ रही है और न ही काला धन दिख रहा है।
देश की जनता मोदी सरकार से आस लगाकर बैठी है कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा, लेकिन बाबा रामदेव की इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक काले धन की वापसी नहीं होती, पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।
कांग्रेसियों ने एसीएम प्रथम के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन भी प्रेषित किया।