खण्डवा : कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शनिवार को गौरीकुंज सभागृह में बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में आयोजित लोकसम्पर्क एवं ग्राहक मिलन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकगण इस अवसर का भरपूर लाभ उठाये और अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंकों से ऋण लें। उन्होंने बैंकर्स को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि बैंकर्स अधिक से अधिक हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर ऋण दिलाये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय मुम्बई के महाप्रबंधक पी.के.दास, बैंक ऑफ इंडिया खंडवा अंचल के आंचलिक प्रबंधक वी.वी. सोमशेखर, लीड बैंक अधिकारी बी.के. सिन्हा सहित विभिन्न बैंकर्स मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने गौरीकुंज सभागृह में बैंकर्स द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित बैंकर्स व उनके ग्राहकों से चर्चा की। इससे पूर्व दूसरे दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्राप्त आवेदनों में से पात्र हितग्राहियों को आज ही अथवा अधिकतम 3 दिवस में स्वीकृति पत्र जारी करें तथा अगले एक सप्ताह में संबंधित हितग्राही को सहायता राशि का वितरण भी कर दें।
महाप्रबंधक पी.के. दास ने इस अवसर पर बताया कि यह कार्यक्रम डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने तथा वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा ऋण के लिये घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर आवेदन कर अपनी सपनों को उड़ान दे सकते है। अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आंचलिक प्रबंधक सोमशेखर, एसबीआई के डी.जी.एम. खोहले एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ए.जी.एम. महादेव ने अपने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी बताई एवं बैंकों का आभार प्रकट किया।
बैंक ऑफ इंडिया ने 370 खाता धारकों को 16.93 करोड़ की ऋण स्वीकृति दी
कार्यक्रम में आंचलिक प्रबंधक श्री वी.वी. सोमशेखर ने वित्तीय समावेशन का महत्व बताया एवं सभी लोगों को बैंक से जुड़ने के लिए कहा। बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय से पधारे महाप्रबंधक पी.के.दास द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनेक विषयों पर चर्चा की एवं सभागृह में उपस्थित लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने की अपील की। आंचलिक प्रबंधक सोमशेखर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना ओडी में 6 हितग्राहियों को स्मृति पत्र प्रदान किया। आज बैंक ऑफ इंडिया ने 370 खाता धारकों को 16.93 करोड़ की ऋण स्वीकृति प्रदान की। जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य गुरमीत उबेजा, आलोक सेठी जी ने कार्यक्रम को एक अच्छी पहल बताया एवं बैंकों को व्यापारियों का सबसे बड़ा मित्र बताया।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 38 ऋण प्रकरणों में 2.24 करोड़ रूपये के ऋणों की स्वीकृति दी
इस दो दिवसीय लोन मेले में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पात्र हितग्राहियों को तत्काल मौके पर ही 38 ऋण प्रकरणों में 224 लाख रूपये मात्र के ऋणों की स्वीकृति दी गई। उपभोक्ताओं को होम लोन, ऑटो लोन, मुद्रा लोन और एजूकेशन लोन आदि की आवश्यक जानकारी भी बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबन्धक प्रफुल्ल बंसल ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर ग्राहकों की सुविधा के लिये ही लगाया गया था, इस कार्यक्रम में इन्दौर कार्यालय से सहायक महा प्रबन्धक पी. महादेवन भी उपस्थित हुए।
महिला स्वयं सहायता समूहों को दिए स्मृति पत्र और छात्राओं को दी छात्रवृत्ति
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के अनुरूप महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वं सहायता समूह को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। उन्होंने आशापुर व पटाजन ग्राम के निशा स्वसहायता समूह, राधा स्वसहायता समूह, शीतल स्वसहायता समूह, मॉं गायत्री स्वसहायता समूह, संस्कार स्वसहायता समूह, महिला जागृति स्वसहायता समूह सहित कुल 27 समूहों के प्रतिनिधियों को स्मृति पत्र कार्यक्रम में प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आशापुर की कुमारी सोनू, अर्चना, महिमा, मालती सहित कुल 12 कन्याओं को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा घोषित रुपए 1200 की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।