नई दिल्ली – बैंक के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी घोषित करने की मांग को मंजूर कर लिया है।
ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि शनिवार के अवकाश के बारे में अधिसूचना आ गई है।
फिलहाल सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के बैंकों में शनिवार को आधे दिन काम होता है। उन्होंने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है, इससे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी और मुझे उम्मीद है कि इससे एंप्लॉयीज की उत्पादकता सुधरेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर महीने में पांच शनिवार होंगे, तो बैंक सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद होंगे।