नई दिल्ली- इंग्लैंड क्रिकेट टीम 9 नवंबर 2016 से 1 फरवरी 2017 के बीच भारत में पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूरे दौरे का कार्यक्रम शुक्रवार को रिलीज किया।
इस दौरे के कार्यक्रम को रिलीज करने के बाद कोच अनिल कुंबले और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया जिसमें दोनों इस दौरे को लेकर उत्साहित होने की बात कह रहे हैं।
राजकोट, विशाखापट्टनम, मोहाली, मुंबई और चेन्नई में टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जबकि पुणे, कटक और कोलकाता में वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के तीनों मैच कानपुर, नागपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। दिल्ली को किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है।
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रमः
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज-
पहला टेस्ट मैच 9 से 13 नवंबर 2016, राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर
दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 नवंबर 2016, विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम पर
तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 नवंबर 2016, मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर
चौथा टेस्ट मैच 8 से 12 दिसंबर 2016, मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर
पांचवां टेस्ट मैच 16 से 20 दिसंबर 2016, चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पर
तीन मैचों की वनडे सीरीज-
पहला वनडे मैच 15 जनवरी 2017, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम पर
दूसरा वनडे मैच 19 जनवरी 2017, कटक के बाराबाती स्टेडियम पर
तीसरा वनडे मैच 22 जनवरी 2017, कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर
तीन मैचों की टी-20 सीरीज-
पहला टी-20 मैच 26 जनवरी 2017, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर
दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी 2017, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर
तीसरा टी-20 मैच 01 फरवरी 2017, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर