नई दिल्ली- देश के सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई मामले में सुनवाई 17 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में गुरूवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के सुधार लागू को लेकर सुनवाई हो रही है।
मारिया शारापोवा 2017 से टेनिस के कोर्ट पर फिर से दिखेंगी !
नाराज BCCI भारत-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द कर सकती है
BCCI: लोढ़ा समिति ने सौंपी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट
एमएस धोनी, साक्षी की रोमांटिक फोटो वायरल
क्रिकेट की दुनिया में भारत के 10 सबसे महान बल्लेबाज !
मालूम हो कि लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के बारे में कहा है कि वो बनाये गईं सिफारिशों को मान नहीं रहे हैं और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
सचिन, अज़हर, धोनी के बाद युवराज की बायोपिक !
महाराजा रणजीत सिंहजी का एक नाजायज बेटा था !
सुरेश रैना श्रुति हासन की अदाओं पर फिदा
जिस पर देश की सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई पदाधिकारियों से कहा था कि शुक्रवार तक निर्देश ले कर आएं और बताएं की लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें आप पूरी तरह मान रहे हैं या नहीं वरना हम समिति के कहे मुताबिक राज्य क्रिकेट संघों को जारी होने फंड पर रोक लगाने का आदेश देंगे।