सोमवार यानी 9 नवंबर को धनतेरस है। आज के दिन लोग जमकर सोने चांदी की खरीदारी करते है। गौर हो कि इस साल दीवाली के मौके पर सोने का रेट पिछले 4 साल की तुलना में सस्ता है। दाम कम होने की वजह से बाजार के जानकार इसे गोल्ड में निवेश का बेहतर मौका बता रहे हैं।
इस बार की दीवाली 25 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम है। वर्ष 2012 में दीवाली के समय सोने की कीमत 31100 (प्रति दस ग्राम) के पार थी, जबकि इस समय कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
जानकार यह भी बताते हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमतें बढ़ सकती है। जानकारों का मानना है कि इस समय सोने की खरीदी का बिल्कुल सही अवसर है। सोने के दाम इससे कम होने की संभावना नहीं दिख रही है। लिहाजा जानकार इस मौके को सोना खरीदने का सही मौका मान रहे है।
गौर हो कि कल वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख तथा आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 220 रुपये की गिरावट के साथ 26,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये।