आज के युवा वर्ग पर बनी संगीतमय रोमांटिक कॉमेडी फिल्म,’लव के फंडे’ का निर्माण ऍफ़आरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता फ़ाएज़ अनवार और प्रेम प्रकाश गुप्ता है और इसके लेखक- निर्देशक इन्दरवेश योगी है। इस फिल्म के संगीतकार प्रकाश प्रभाकर और फरजान फ़ाएज़ है। यह फिल्म 29 जुलाई 2016 को रिलीज़ होगी।
फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। यह फिल्म लगभग 600 सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है। इसकी शूटिंग मुम्बई,गोवा और कश्मीर में हुई है। जिसका प्रमोशन बड़े जोर शोर के साथ किया गया है। इसमें शालीन भनोट,ऋशांक तिवारी,रीतिका गुलाटी,सूफी गुलाटी, हर्षवर्धन जोशी, समीक्षा भटनागर,राहुल सूरी,पूजा बनर्जी जैसे नए युवा और टैलेंटेड कलाकारों को मौक़ा दिया गया है।
‘लव के फंडे’ में मुख्य रूप से चार हीरो और चार हीरोइन है, जिसके इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है। इसमें एक शादीशुदा जोड़ी मनन (ऋशांक तिवारी) और जस्सी(समीक्षा भटनागर) है,एक लिविंग रिलेशन में रहनेवाली जोड़ी निखिल ( हर्षवर्धन जोशी) और रिया (सूफी गुलाटी) है, दो बैचलर जोड़ी है,एक आर्यन(शालीन भनोट) और सोनी (पूजा बनर्जी) की और दूसरी जोड़ी सैंडी ( राहुल सूरी) और अन्नू (रीतिका गुलाटी) की है,जोकि आज की युवा पीढ़ी की तरह गर्लफ्रेंड बदलते रहते है।यह फिल्म पूरी तरह युवा बेस कंटेंट से भरपूर है।
आज के ज्यादातर युवा वर्ग का प्यार व्हाट्सअप,फेसबुक,चैटिंग इत्यादि के जरिये जवां होता है।और वे जिसे वे प्यार बताते या समझते है,असल में वह केवल शारारिक आकर्षण के सिवाय कुछ नहीं होता है। आजकल कॉलेज के युवा वर्ग दिन प्रतिदिन गर्लफ्रेंड बदलते रहते है और आजकल तो ब्रेकअप पार्टी भी होने लगी है।यही ज्यादातर लोगों का प्यार होता है।कुछ लोग सचमुच प्यार करते है।यही सब को फिल्म,’लव के फंडे’ में दिखाया गया है। इस फिल्म के हर कैरेक्टर से कॉलेज के लड़के लड़कियां अपनी तुलना करेंगे।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म,’लव के फंडे’ का निर्माण ऍफ़आरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता फ़ाएज़ अनवार और प्रेम प्रकाश गुप्ता है। और सह निर्माता मंजूनाथ यन, मनोहर अय्यर है। एसोसिएट निर्माता आशनि कृष्ण, संदीप के गोयल, जसबीर सिंह है। इसके लेखक- निर्देशक इन्दरवेश योगी है।
इस फिल्म के गीतकार फ़ाएज़ अनवार, संगीतकार प्रकाश प्रभाकर और फरजान फ़ाएज़ ,कैमरामन श्री शंकर,एडिटर मेराज अली, आर्ट डायरेक्टर राहुल विचारे, बैक ग्राउंड असलम केयी, कोरियोग्राफी सुजीत कुमार , एक्सिक्यूटिव निर्माता बुनियाद अहमद, क्रिएटिव डायरेक्टर एंड पोस्ट प्रोडक्शन अतीत जयदेव, पोडक्शन मैनेजर नौशाद शेख, अभिषेक शर्मा है।