सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के बाद बेवफा सोनम गुप्ता ने भारत में गूगल सर्च पर टॉप-10 पर्सनैलिटी पर जगह बनाई है। बुधवार को जारी गूगल इंडिया की टॉप-10 ट्रेडिंग सूची में इस काल्पनिक किरदार का नाम अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू के बाद तीसरे नंबर पर है।
सोनम गुप्ता के बाद चौथे स्थान पर जिम्नास्ट दीपा करमाकर का नाम है। गूगल की लिस्ट में रियो ओलिंपिक के अलावा पोकीमोन गो के बारे में भी खूब सर्च किया गया।
यह भी पढ़ें-
सोनम गुप्ता बेवफा है पर बनी फिल्म !
सोनम गुप्ता से भी बड़ी बेवफा है सरकार
सोनम गुप्ता बेवफा है : नोट पर यह लिखा तो खेर नहीं !
इस सूची में फिल्म एमएस धोनी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिशा पटानी, उर्वशी रौतेला, विजय माल्या, पूजा हेगड़े, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और अर्नब गोस्वामी भी हैं।
सोनम गुप्ता का नाम काफी समय पहले दस रुपये के नोट पर लिखा हुआ सामने आया था, नोट पर लिखा हुआ था, ‘सोनम गुप्ता बेवफा है।’ लेकिन 8 नवंबर को सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये नोट को बंद किए जाने के बाद सोनम गुप्ता का नाम लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लोगों ने 500 और 1000 के नोटों पर भी सोनम गुप्ता बेवफा लिखकर खूब शेयर किया। लोगों ने सोनम गुप्ता के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा लिया और सोनम गुप्ता को तीसरे नंबर पर ला दिया।