16.1 C
Indore
Sunday, December 22, 2024

होशंगाबाद : बाबा भीलट देव का चमत्कारिक मंदिर

Bhilat Dev Seoni Malwa Hoshangabad Madhya Pradesh
Bhilat Dev Seoni Malwa Hoshangabad Madhya Pradesh

सिवनी मालवा – होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में प्रति वर्ष चैत्र सुदी चौदस के दिन भीलट देव दरबार में मेला भरता है इस दिन बाबा के भक्त पडिहार के शरीर में भीलट बाबा की पवन आती है परिहार मंदिर के वाहर नीम के पेड से लिपटकर दोनो एक दूसरे से गले मिलते है जिसे हजारों भक्त देखते है यह पेड उस समय अपने आप विना ऑंधी तूफान के तेजी से हिलता है और परिहाड उस समय हजारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाव भक्तों के समक्ष वर्ष भर की भविष्यवाणी करते है जो सच सावित होती है इसे सुनकर भक्त उपस्थित होते है वर्षभर का हाल मौसम हबा पानी, वर्षा, व्यापार, तेजी मंदी, रोग, वीमारी अच्छी वुरी फसल आदि के वारे में वतलाते है उसी अनुसार क्षैत्र के किसान ब्यापारी अपने काम करते है. प्रसिद्व भीलट देव बाबा के चमत्कारों का ही परिणाम है कि बाबा के स्थान पर दूर-दूर से भक्त आकर मत्था टेकने आते है भीलट देव के चरित्र का गुणगान काठी बाले लोग जिन्हें डाकिया भी कहते है वह श्रृद्वा भक्ति के साथ ढपली की थाप पर नाचते गाते हुए गली-गली द्वार-द्वार फेरी लगा बाबा का गुणगान करते है

भक्तों का मानना हे कि इस स्थान पर दूर-दूर से आने वाले श्रृद्वालु भक्तों की मन की मुरादे दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है। यूॅं तो मेले वहुत भरते है परन्तु सभी का महत्त्व अलग अलग होता है भीलट देब बाबा मेले का विषेश महत्व है यह मेला होशंगावाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के भीलटदेव बाबा मंदिर प्रांगण में लगता है प्रति वर्ष चैत्र माह की चौदस से लगता है जिसमें दूर-दूर से श्रृद्वालु भक्त अपनी मनोतियां मानने तथा मनोति पूर्ण होने पर भीलट बाबा के दरबार में श्रृद्वा से शीश झुकाने आते है. मेले में पशु प्रर्दशनी कृषि एवं अन्य विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी सिनेमा छोटे बड़े आकर्षक झूले अनेकों नए नए प्रदर्शन के साथ ही व्यापारी दूर-दूर से आकर अपनी दुकाने लगाते है.

मेले में भजन कीर्तन के साथही भीलटदेव गीत सहित अनेक प्रतियोगिताएं एवं अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है मंदिर में वर्ष भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है परन्तु मेले के समय भक्तों की लम्बी कतार लगी रहती है भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले इस प्राचीन भीलट देब मंदिर को चमत्कारिक मंदिर कहा जाता है इस स्थान पर वर्षो पूर्व घना जंगल था मंदिर के पास मुख्य मार्ग होने से दूर-दूर के यात्री आते जाते समय भीलटदेब बाबा के दर्शन प्राप्त कर आराम करते यहां यात्रियों को अनेक चमत्कार देखने को मिलते इन चमत्कारों की दूर-दूर तक चर्चा होने से भक्तों की भारी भीड बढती गई. आज भी भक्तों की मुरादे दर्शनमात्र से पूरी हो जाती है. भक्तों का मनना है कि मत्था टेकने से ही मन की मुरादे शीध्र पूर्ण होती है |

श्रीभीलट देव के विषय में अनेकों कवदन्तियां है बाबा के भक्त वतलाते है कि बाबा की माता जी जिनका नाम मेंदाबाई था वह मध्य प्रदेश के हरसूद तहसील के आदिवासी ग्राम में गौली परिवार से सम्वन्धित थी. मेंदावाई अपने विवाह के चालीस वर्ष वाद भी संतान नहीं होने के कारण काफी चिन्तित एवं दु:खी थी संतान प्राप्ति के लिए मेंदावाई ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती की नियमित रूप से श्रृद्वाभक्ति के साथ पूजा अर्चना करती थी एक दिन मेंदावाई घर पर शाम को आंगन में गौधुली बैला में संतान की चिंता में अपनी गायों के आने का इंतजार कर रही थी उसी समय एक बाबा महात्मा आकर पूछने लगे मेंदावाई दु:खी क्यों होती हो तुम्हें कौनसी चिंता सता रही है मेंदावाई की आंखों में आंसू भर आए और कहने लगी बाबा में नि:संतान हूॅं यही चिंता सता रही है इतना कहते हुए साधु महात्मा को आदर सत्कार पूर्वक घर में बैठाकर श्रृद्वापूर्वक भोजन कराया आदर पूर्वक भोजन पाकर महात्मा प्रसन्न हुए और कुछ पल के लिए चिंतन करने के पश्चात मेंदावाई को आर्शीवाद देते हुए कहने लगे तुम्हें शीध्र ही पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी और वह बालक छोटी उम्र से ही असाधारण प्रतिभा का स्वामी होगा वह शंकर पार्वती का अनन्य भक्त होगा. बालक दस वर्ष की उम्र में घर का मोह त्याग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता हुआ प्रसिद्वी प्राप्त करेगा |

इस वचन को सुनकर मेंदावाई ने मन में विचार किया कि में नि:संतान होने के कलंक से तो वच जाऊगी वहॉं से साघु महात्मा तो इतना कहकर अद्वश्य हो गए परन्तु कुछ दिनों वाद मेंदावाई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हो गई जिससे मेंदावाई की खुशी का ठिकाना न रहा. बालक हष्ट-पुष्ट सूर्य की भंाति तेजस्वी था उस बालक का नाम भीलट रखा गया. महात्माजी के वताए अनुसार बालक बचपन से ही काफी कुशाग्र वुद्वि का भगवान शंकर पार्वती की पूजा अर्चना में दिन रात लगा रहता. दस वर्ष की उम्र होने के पश्चात घर त्याग कर यहां वहां रूकते ठहरते हुए बंगाल पहुॅंचा-जहॉं भगवान शंकर पार्वती की धोर तपस्या की. बंगाल में एक तंात्रिक ने बालक के चेहरे पर कम उम्र में भी इतना तेज एवं उसकी प्रसिद्वि से चिढकर उसे मारना चाहा और उस पर अनेक प्रकार के जादू टोने किए परन्तु बालक का भगवान शंकर की कृपा से कुछ भी नहीं विगाड़ा. आखिरकार तांत्रिक परेशान हो गया और बालक को सिद्वि प्राप्त हो गई |

भगवान की पूजा अर्चना में बंगाली तांत्रिक द्वारा बार बार रूकावट की गई और इन विफल प्रयासों के कारण बालक का मन बंगाल में नहीं लगा और वहां से वह वापस चल दिए और पचमढ़ी स्थित बडे महादेब भगबान शंकर की शरण में जा पहुंचे बालक को स्वयं भगवान शंकर एवं माता पार्वती नित्य शिक्षा और मार्गदर्शन दिया करते थे

ऐसा भक्त वतलाते है कि भीलट बाबा ने जिस जिस स्थान पर रात्रि विश्राम भगवान शंकर के गंण के रूप में किया बह है रोलगांब, रूदनखेडी, छिदगांब, संगम, भदभदा, होशंगावाद, पचमढी एवं भीलट देब आदि इन स्थानों पर भीलट देब के मंठ देखने को मिलते है इन स्थानों पर दूर-सुदूर रहने वाले बाबा के भक्त हरिजन आदिवासी गौंड भील कौरकू सहित अन्य जाति धर्म के लोग मठ मंदिरों में आकर अपनी मनौतियां पूरी करते है भक्तों को बाबा के अनेकों चमत्कार देखने एवं सुनने को मिलते है भीलट बाबा की प्रसिद्वि दूर-दूर तक सुनाई देने लगी जिसे सुनकर एक किन्नर हीजड़े ने स्वयं को संतान पैदा होने का बरदान बाबा से मांगा किन्नर को बाबा का वरदान सच सावित हुआ और किन्नर को बाबा के चमत्कार से संतान पैदा हुई परन्तु कुछ समय पश्चात दोनों की मृत्यु हो गई.

सिवनी मालवा के भीलट देव बाबा के मंदिर प्रांगण में उस किन्नर की समाधी आज भी वनी हुई है मंदिर के पास कुछ दूरी पर भानबाबा का स्थान है. भीलट देव मंदिर के ठीक सामने नीम एवं इमली का वृक्ष है वहां हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है। रिपोर्ट -वीरेन्द्र तिवारी Bhilat Dev Seoni Malwa Hoshangabad Madhya Pradesh

Related Articles

स्मार्ट मीटर योजना: ऊर्जा बचत के दूत बन रहे हैं UP MLA

लखनऊ। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी RDSS (रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) ने एक बार फिर अपने उद्देश्य को सार्थक किया है। आम जनता के मन...

EVM से फर्जी वोट डाले जाते है! BSP देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते...

Sambhal Jama Masjid Survey- संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव,हंगामा उपद्रवियों को हिरासत में लिया

Jama Masjid Survey Live: एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया...

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

स्मार्ट मीटर योजना: ऊर्जा बचत के दूत बन रहे हैं UP MLA

लखनऊ। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी RDSS (रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) ने एक बार फिर अपने उद्देश्य को सार्थक किया है। आम जनता के मन...

EVM से फर्जी वोट डाले जाते है! BSP देश में अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते...

Sambhal Jama Masjid Survey- संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव,हंगामा उपद्रवियों को हिरासत में लिया

Jama Masjid Survey Live: एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने मस्जिक के बाहर उपनिरिक्षकों की गाड़ियों में आग लगाई थी. साथ ही पथराव किया...

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...