भिंड : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ किए गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद भिंड कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए। इसके तहत भिंड, मेहगांव, गोहद और आसपास के इलाके के लोगों को उनके शस्त्र जमा करने के आदेश दिए हैं। इन इलाकों में 25000 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
इसके बाद मुख्यालयों पर शस्त्र जमा करने वालों की लाइन लगी हुई है। गौरतलब है भिंड और आसपास के इलाकों में भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा में कुछ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक यहां 15 अप्रैल तक लाइसेंस निरस्त रहेंगे।