भिंड- लहार के स्थानीय पत्रकार के साथ गुंडों ने की बेरहमी से मारपीट,पत्रकार रिपुदमन सिंह के साथ मारपीट,मुंह बांध कर आये थे गुंडे,सब्जी मंडी लहार की घटना,शनिवार 28 तारीख की है घटना,पिटाई का वीडियो हुआ बायरल। पुलिस में पांच लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज।लहार थाना इलाके की घटना। देखे Video
मध्य प्रदेश के भिंड में एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट का विडियो सामने आया है। वायरल हो रहे विडियो में नकाबपोश कुछ लोगों ने पत्रकार को बाइक से उतारकर पीटा। पत्रकार का आरोप है कि उस पर यह हमला कथित रेत माफिया द्वारा करवाया गया है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई है।
घटना 28 सितंबर की है जबकि इसका विडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विडियो में दिख रहा है कि दिनदहाड़े एक गली में कुछ नकाबपोश लोग पत्रकार को पीट रहे हैं जबकि पीड़ित रिपुदमन सिंह कुशवाह जमीन पर पड़े हुए हैं। पीड़ित का दावा है कि यह हमला सत्ताधारी दल के एक मंत्री के इशारे पर हुआ है। वही एसपी रुडोल्फ अलवैरिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना भिंड के लहार एरिया की है।
विडियो में दिख रहा है कि एक स्थानीय अखबार चलाने वाले पत्रकार रिपुदमन सिंह सब्जी खरीदकर घर जा रहे हैं। इस दौरान दो मोटरसाइकल से आए 5 बाइकसवारों ने रिपुदमन का रास्ता रोक दिया। उनमें से एक ने पत्रकार को बाइक से नीचे धकेल दिया। वारदात के दौरान पत्रकार मदद के लिए चीखता रहा लेकिन स्थानीय लोग मूकदर्शक बने रहे।
मध्य प्रदेश मंत्री पर लगाया आरोप
रिपुदमन ने कांग्रेस के मंत्री और लहार के विधायक डॉ. गोविंद सिंह पर हमले करवाने का आरोप लगाया। रिपुदमन ने कहा कि उन्होंने अपने अखबार में मंत्री और रेत माफिया के संबंधों का खुलासा करने वाली खबर प्रकाशित की थी जिसके चलते उन पर हमला करवाया गया। वहीं भिंड के एसपी रुडोल्फ ने बताया, ‘हम केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।’