भोपाल शहर के शाहपुरा थाना इलाके के भरत नगर में अवैध कब्ज़ा हटाने पहुंचे सीएसपी भूपेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ रेलवे कॉलोनी की जमीन पर अवैध दुकानों को हटाने पहुंचे। उन्हें देख भीड़ उग्र हो गई और सीएमपी को बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
इस घटना में सीएसपी भूपेंद्र सिंह सहित करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। सीएसपी को एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर एसपी संपत उपाध्याय दल बल के साथ पहुँचे। उपद्रव करने वाले लोगो की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है भरत नगर में हुए पथराव में सीएसपी भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ ने सीएसपी को बंधक बनाकर हमला कर दिया। भूपेंद्र सिंह के सिर में चोट आई है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भोपाल दक्षिण एसपी संपत उपाध्याय के अनुसार शाहपुरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली गयीं थीं, जिसे हटाने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस की टीम भी पहुंची थी। वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें हबीबगंज सीएसपी भूपेन्द्र सिंह समेत आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए।
एसपी साउथ संपत उपाध्याय के अनुसार हमले में सीएसपी सिंह को गंभीर चोट आने के चलते एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालाकि अभी तक इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।