भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में अनकली बंगलों के नाम से मशूहर हो चुके बंगलो में जाने से भी लोग डरते है एक ऐसा ही बंगला डॉन इकबाल मिर्ची का भी है, जिसे अब नगर निगम तोड़ने की तैयारी कर रही है | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे शानदार लोकेशन में इकबाल मिर्ची का बंगला है. मुख्यमंत्री निवास से चंद कदमों की दूरी पर भव्य कोठी है | नवाबों के समय से बना आलीशान बंगला को खरीदने का हर किसी का सपना होता है. अब ये बंगला खंडहर में तब्दील हो चुका है |
अंग्रेजन बंगले के नाम से मशहूर बंगला अब भूत बंगले के नाम से जाना जाता है कभी अंग्रेजन मेम यहां रहा करती थी और खूसरत औऱ आलीशन बंगलें पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के खास इकबाल की नजर पड़ी और उसने अंग्रेजन मेम से यह बंगला फर्जी तरीके से हथिया लिया और फिर ये बन गया डॉन का आशियाना |
इकबाल मिर्ची से पहले साल 1971 में यह बंगला एंग्लो इंडियन महिला का हुआ करता था | महिला शानो शौकत से इस बंगले में रहा करती थी. महिला की बेटी की शादी मुंबई में हुई थी और मुंबई में आने-जाने के बीच में महिला की इकबाल मिर्ची से संपर्क हुआ. महिला से फर्जी तरीके से इकबाल ने कीमती बंगला खरीद लिया |
अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम के खास इकबाल मिर्ची के बंगला लेने के बाद से यह बंगला विवादों मे रहा. 17 साल पहले 25 नवम्बर 1999 को संगीतकार गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुला उर्फ अनिल शर्मा का शव इस बंगले में मिला था तब से यह बंगला वीरान पड़ा है |
कई बार इस बंगले की मुंबई में नीलामी हो चुकी है. 25 से ज्यादा बार नीलामी के बाद भी कोई भी खरीदार इस घर की तरफ मुड़कर नहीं देखा है. यहीं वजह है कि बंगले को बसाने सरकार ने इसे कब्जे में लिया |
साल 2012 में हुई नीलामी में मुंबई की श्योरविन कंपनी ने होटल बनवाने साढ़े सात करोड़ में बंगला खरीदा. कंपनी के लोग बंगले को देखने आए तो जरूर पर पलटकर कभी वापस नहीं आए. इकबाल मिर्ची की 15 अगस्त 2013 में मौत हो गई थी
नगर निगम ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मेनन उर्फ इकबाल मिर्ची के बंगले पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. नगर निगम प्रशासन ने डॉन के इस खंडहर हो चुके बंगले को तोड़ने से पहले लीगल स्टेटस रिपोर्ट मांगी है |