भोपाल: राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने एक हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच लंबे समय से भिंड के एक हथियार तस्कर पर नजर रखे हुए थी, जो भोपाल हथियार लाकर उनकी तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके साथ-साथ उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 देसी कट्टे, पिस्टल और सौ कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि आनंद कुमार नाम का एक युवक भिंड से लगातार भोपाल में दीपक नामक युवक से मिलने आता है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। उस पर नजर रखना शुरू की तो पता चला कि आनंद भिंड का हथियार तस्कर है, जो अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए राजधानी आता है। कुछ दिन तक उसकी सघन निगरानी के बाद क्राइम ब्रांच ने उसे उठाया औरा पूछताछ की तो इस गिरोह के छह और सदस्यों के बारे में पता चला चला। इसके बाद उन सबको भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास 25 देसी कट्टे और 5 देसी पिस्टल बरामद हुई हैं। आरोपितों के पास से सौ कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
ग्राहक को कट्टे के साथ दाने भी चाहिए :आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हथियार खरीदने वालों की अब हथियार के साथ दाने (कारतूस) की मांग ज्यादा रहती है। इसलिए कारतूस का भी इंतजाम किया जाता था।
विदिशा और उसके आसपास भी तस्करी : आरोपितों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि राजधानी भोपाल के आसपास कुरवाई, गंजबासौदा, सिरोंज, रायसेन में अवैध हथियारों की अधिक सप्लाइ रहती थी। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि उनके पास इतनी मात्रा में कारतूस कहां से आए।