हरदा- हरदा जिले के मोहनपुर में जमीन कब्जे को लेकर समझौता करने गए भोपाल के सीनियर वकील और उनके भाई का बाप बेटों ने दस लोगों के साथ अपहरण कर लिया। जबकि उनके साथ गए तीन लोगों को जमकर पीटा। साथ ही बीच बचाव करने आए दो ग्रामीणों की भी पिटाई की। पुलिस अब वकील और उनके भाई की तलाश में इंदौर और आसपास के गांवों में दबिश दे रही है। चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलंकार लॉज के मालिक सुधीर अग्रवाल और उनके वकील भाई नवीन अग्रवाल की मोहनपुर में 23 एकड़ जमीन है। नवीन अग्रवाल भोपाल के सीनियर एडवोकेट हैं। इसमें से 7 एकड़ जमीन पर गांव के जगदीश राजपूत व उसके बेटे प्रवीण राजपूत ने कब्जा कर रखा है। इसी के निपटारे के लिए दोनों भाई अपने दोस्त अरुण जोशी, सुधीर जोशी और राहुल उपाध्याय के साथ कल मोहनपुर स्थित खेत पर गए थे।
जहां पहले से घात लगाकर बैठे 10-12 लोगों ने लाठियों और रॉड से हमला कर दोनों का अपहरण कर लिया। बीच बचाव करने आए ग्रामीण राहुल खोदरे, भरोस खोदरे की भी पिटाई कर दी। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर आए अरुण जोशी ने पुलिस को बताया एक दर्जन बदमाशों ने उन पर लाठी व रॉडों से हमला कर दिया। अरूण ने दांत से रस्सी खोलकर भागकर अपनी जान बचाई।
अधिवक्ता के अपहरण के मामले में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आज गृह मंत्री बाबूलाल गौर से भी मुलाकात करेंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर बाद गृहमंत्री से मुलाकात का समय तय हुआ है। हरदा पुलिस से भी हम संपर्क बनाये हुए हैं। नवीन अग्रवाल भोपाल के सीनियर एडवोकेट हैं।
एसडीओपी छीपाबड़ बीएन बसावे ने बताया कि लालू नामक एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। उसको लेकर हमारी टीम इंदौर गई है, जहां पुलिस जगदीश के घर पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। जगदीश का बेटा इंदौर में रहता है। अभी हमारी दो टीमें वापस नहीं आई है, वे लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। जबकि दो टीमें वापस लौटकर आई हैं। उन्हें आरोपियों का पता नहीं चल सका है। साथ ही दोनों भाईयों को भी सर्च किया जा रहा है।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट व अपहरण के मामले में सिराली पुलिस ने कनारदा निवासी सुधीर जोशी की शिकायत पर जगदीश राजपूत, लालू राजपूत, आनंद सिंह, जाडू सिंह, मुल्लू सिंह, पप्पू सिंह, नानू सिंह व 7-8 अन्य के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और बलवा समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द अरेस्ट करेगी।
@अब्दुल समद