Bhupendra Patel 2.0 in Gujarat LIVE Update: करीब 25 विधायक मंत्री पद की शपथ (Bhupendra Patel Cabinet 2.0) सकते हैं। इनमें से 10-11 मंत्री होंगे जबकि 12-14 विधायक राज्य मंत्री बनाए जाएंगे। रमणभाई वोरा को स्पीकर बनाया जा सकता है।
Bhupendra Patel 2.0 in Gujarat LIVE Update: गुजरात में ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद भाजपा अगली सरकार के गठन में जुट गई है। सोमवार को गांधीनगर में शपथ ग्रहण है। इससे पहले चर्चा गर्म है कि किन विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। माना जा रहा है कि 20 से 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं तीन महिलाओं को मंत्री बनाया जा सकता है। ये महिलाओं ब्राह्मण, जैन और क्षत्रिय समाज की हो सकती हैं। नीचे देखिए संभावित मंत्रियों की लिस्ट। इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल राजभवन गए, राज्यपाल आचार्य अद्वैत से मिले और सरकार बनाने का दावा किया।
विधायक दल का नेता चुने जाने बाद जब मीडिया ने भूपेंद्र पटेल से कॉमन सिविल कोड (UCC) के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन किया जा चुका है। कमेटी की सिफारिश के अनुकूल सरकार काम करेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य बड़े नेताओं ने शुक्रवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य अद्वैत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। शपथ ग्रहण के लिए 12 दिसंबर को दिन तय हुआ है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि भूपेंद्र पटेल के साथ मंत्रिमंडल (Bhupendra Patel Cabinet) में कौन-कौन शामिल होगा? कहा जा रहा है कि 12 दिसंबर को करीब 25 विधायक मंत्री पद की शपथ (Bhupendra Patel Cabinet 2.0) सकते हैं। इनमें से 10-11 मंत्री होंगे जबकि 12-14 विधायक राज्य मंत्री बनाए जाएंगे। रमणभाई वोरा को स्पीकर बनाया जा सकता है।
हार्दिक पटेल (विरमगाम)
Bhupendra Patel 2.0 in Gujarat LIVE Update: गुजरात में ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद भाजपा अगली सरकार के गठन में जुट गई है। सोमवार को गांधीनगर में शपथ ग्रहण है। इससे पहले चर्चा गर्म है कि किन विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। माना जा रहा है कि 20 से 25 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं तीन महिलाओं को मंत्री बनाया जा सकता है। ये महिलाओं ब्राह्मण, जैन और क्षत्रिय समाज की हो सकती हैं। नीचे देखिए संभावित मंत्रियों की लिस्ट। इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें भूपेंद्र पटेल को नेता चुना गया। इसके बाद भूपेंद्र पटेल राजभवन गए, राज्यपाल आचार्य अद्वैत से मिले और सरकार बनाने का दावा किया।
विधायक दल का नेता चुने जाने बाद जब मीडिया ने भूपेंद्र पटेल से कॉमन सिविल कोड (UCC) के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन किया जा चुका है। कमेटी की सिफारिश के अनुकूल सरकार काम करेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य बड़े नेताओं ने शुक्रवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य अद्वैत से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। शपथ ग्रहण के लिए 12 दिसंबर को दिन तय हुआ है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि भूपेंद्र पटेल के साथ मंत्रिमंडल (Bhupendra Patel Cabinet) में कौन-कौन शामिल होगा? कहा जा रहा है कि 12 दिसंबर को करीब 25 विधायक मंत्री पद की शपथ (Bhupendra Patel Cabinet 2.0) सकते हैं। इनमें से 10-11 मंत्री होंगे जबकि 12-14 विधायक राज्य मंत्री बनाए जाएंगे। रमणभाई वोरा को स्पीकर बनाया जा सकता है।
हार्दिक पटेल (विरमगाम)
अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर साउथ)
अनिरुद्ध दवे (मांडवी)
शंकर चौधरी (थरड)
बलवंत सिंह राजपूत (सिद्धपुर)
हृषिकेश पटेल (विसनगर)
कनुभाई पटेल (सानंद)
अमित ठाकर (वेजलपुर)
किरीट सिंह राणा (लिंबडी)
कुंवरजी बावलिया (जसदन)
जयेश रादडिया (जैतपुर)