पटना- अब बिहार इंटरमीडिएट की कला संकाय की टॉपर खगड़िया की कीर्ति भारती बन गई हैं। शनिवार को रूबी राय का परीक्षा परिणाम रद्द होने के बाद बिहार इंटर टॉपरों की सूची में बदलाव हुआ।
बोर्ड ने नई सूची जारी करते हुए कीर्ति को इंटरमीडिएट में कला संकाय की टॉपर घोषित कर दिया। दरअसल, इंटरमीडिएट कला संकाय की टॉपर रूबी राय के बोर्ड के विशेष परीक्षा में फेल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसका रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।
नई सूची के मुताबिक महेशखुंट स्थित शारदा गिरधारी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा कीर्ति भारती का नाम सूची में सबसे ऊपर है। मानसी के राजाजान की रहने वाली कीर्ति को परीक्षा में 408 अंक मिले हैं। वह हिंदी से आनर्स कर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं। उसके पिता विश्वंभर प्रसाद पेशे से शिक्षक हैं और उनकी तीन बेटियां हैं।
बिहार इंटरमीडिएट टॉपरों की नई सूची
1. कीर्ति भारती – शारदा जीके कॉलेज, महेशखूंट, खगड़िया – 408
2. खुशबू कुमारी – एसयूके प्लस 2 स्कूल, प्रतापगंज, सुपौल – 401
3. तयब्बा परवीन – डीसी इंटर कॉलेज एस बख्तियारपुर, सहरसा – 398
4. तसनीम जहां – जेएनकेटी प्लस 2 स्कूल, खगड़िया – 395
आपको बता दें कि टॉपर्स बने स्टूडेंट्स का विवाद एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते शुरू हुआ था। स्टिंग में वैशाली जिले के BN कॉलेज के साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और आर्ट्स टॉपर रूबी राय से बातचीत की गई थी। रूबी और सौरभ से सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछे गए थे, लेकिन वे इसका सही जवाब नहीं दे पाए। रूबी को तो यह भी पता नहीं था कि कितने नंबर का एग्जाम हुआ है।
यह थे टॉपर –
साइंस टॉपर्स की लिस्ट
1. लोक चंद्रा – बीएन इंटर कॉलेज, भापटीआही, सुपौल. कुल अंक- 428
1. अशुंमन मस्करा – एमआरजेडीआई कॉलेज बिशुनपुरा, बेगूसराय. कुल अंक- 426
1. सौरव श्रेष्ठ – वीआर कॉलेज कीरतपुर, राजाराम भगवानपुर वैशाली. कुल अंक- 426
2. अंकित राज- आरपी कॉलेज, दतियाना, पटना. कुल अंक- 425
3. राहुल कुमार- वीआर कॉलेज कीरतपुर राजाराम भगवानपुर. कुल अंक- 423
4. हर्ष कांत – केटीएस कॉलेज, सलेमपुर, बिहारशरीफ, नालंदा. कुल अंक- 422
4. महिमा मनी – महिला कॉलेज, भभुआ, कैमूर. कुल अंक- 422
5. अभिषेक कुमार – केएलएस कॉलेज, नवादा. कुल अंक- 420
आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट
1. रूबी राय – वीआर कॉलेज कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर, वैशाली. कुल अंक- 444
2. कीर्ति भारती – शारदा जीके कॉलेज, महेशखूंट, खगड़िया. कुल अंक- 408
3. खुशबू कुमारी – एसयूके प्लस 2 स्कूल, प्रतापगंज, सुपौल. कुल अंक- 401
4. तयब्बा परवीन – डीसी इंटर कॉलेज एस बख्तियारपुर, सहरसा. कुल अंक- 398
5. तसनीम जहां – जेएनकेटी प्लस 2 स्कूल, खगड़िया. कुल अंक- 395