मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात की जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर 49 जगहों पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार कोरोना के मरीजों का इलाजा मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत कराएगी। सभी खर्चा सरकार बहन करेगी।कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार विधानसभा के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
पटना : कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार विधानसभा के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। बाहर से आने वालों की मेडिकल जांच के लिए एयरपोर्ट पर आज से वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहेंगें। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आपसी दूरी ही सबसे बेहतर बचाव है।
मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात की जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर 49 जगहों पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार कोरोना के मरीजों का इलाजा मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत कराएगी। सभी खर्चा सरकार बहन करेगी।
Bihar CM Nitish Kumar at the state Assembly: State government will bear the entire expenses, under Mukhyamantri Chikitsa Sahayata Kosh Yojana, of the treatment of the patients who have contracted #NovelCoronavirus. pic.twitter.com/g2j7YPOLNB
— ANI (@ANI) March 16, 2020
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अगर कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोस से 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।
देशभर में कोरोना के कुल 116 मामले हो चुके हैं। बिहार के लिए राहत की खबर यह है कि अभी तक राज्य में कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। मुंबई और नवी मुंबई में 4 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या अब 37 हो चुकी है।
ओडिशा में इटली से लौटे शोधकर्ता के कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक और कोरोना पीड़ित मरीज को ठीक होने का बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।