बुरहानपुर – प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस, बुरहानपुर द्वारा सोमवार को शाहपुर स्थित शिव मंगल भवन में सुबह 10 बजे से निःशुल्क केरियर मार्गदर्शन सेमीनार एवं शाहपुर क्षेत्र के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का सफल आयोजन हुआ। सेमीनार में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
संस्था सचिव अनिल जैन ने सेमीनार महाविद्यालय की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का उद्देष्य बालकों का केवल बौद्धिक विकास करना ही नहीं बल्कि उनके सर्वांगीण गुणों का विकास करना है। इस हेतु संस्था हमेशा तत्पर एवं प्रयासरत् है। सैय्यद आसिफ अली ने कक्षा 12वीं के पष्चात विद्यार्थियों को अपने केरियर निर्माण में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर अपने भविष्य को संवारने के गुर बताए। साथ ही मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी से अवगत भी कराया। जिससे प्रवेश लेते समय विद्यार्थियों एवं पालकगण स्वविवेक से अपने एवं अपने बच्चों को उचित महाविद्यालय में प्रवेश दिला सके। संस्था के विशाल गोजरे ने विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में केरियर की अपार संभावनाओं से अवगत कराया जैसे नर्सिंग, पैरामेडिकल, मैनेजमेन्ट एवं बैसिक – अपलाईड सांइसेस में वह अपने केरियर को एक नई ऊॅचाईयों तक ले जा सकते है। जिससे विद्यार्थी प्रवेश लेते समय एक अच्छे महाविद्यालय का चयन कर सके तथा अपने भविष्य को सवार सके।
इस अवसर पर संस्था सचिव अनिल जैन एवं प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली द्वारा राजेंद्र पंडीत वाघ, नंदलाल रमेष राठोड़, शिवानी रमेश दासरे, काजल संतोष पाटील, निलम विष्णुपंत जाधव, काजल प्रभाकर पाटील, भावना दिनकर चौधरी, लोकेश मधुकर महाजन, काजल गोपाल महाजन, काजल मधुकर वाडीले, प्रतिभा अरूण नेमाडे़, मोनिका गोपाल बोदडे़, महेंद्र सुरेश माली, किरण किषोर दहे, नम्रता भगवान पाटील, अष्लेषा नितीन महाजन, ऐष्वर्या संजय जैन, दिपीका प्रल्हाद महाजन, श्रीकृष्णा राजेंद्र पवार, राजनंदीनी प्रल्हाद गावंडे, नंदकिशोर ओमराज पाटील, धनश्री गुलाबराव यावतकर, दिपीका गोकुल जटाले, अक्षय युवराज चौधरी, श्रृतीका विजय महाजन, रितेष मनोहर पाटील, शुभांगी सदाषिव चौधरी, आरती आनंदा यावतकर, पंकज कैलास जैस्वाल, दिपाली सुनिल पाटील, अष्लेषा लक्ष्मण गहाले, सिमरन अय्युब कुरैशी, अमोल कोचुरे, कमलेश पाटील, प्रगती वडालकर, निकीता अटोकर को 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
सेमीनार में अनिल बाविस्कर, डॉ. मिलींद कापडि़या, श्रीमती रूपाली दलाल, दुर्गेश पांडे, यशवंत पुर्णवासी, राखी ज्ञानी, श्रृती महाजन, एवं मोनिका पंसारी आदि ने छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत कर उन्हें रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए केरियर निर्माण के अनेकों सुझाव दिए। संस्था अध्यक्ष अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग एवं बिम्ट्स परिवार ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में आभार डॉ.जैनुद्दीन अली ने माना।
रिपोर्ट :- मिर्जा राहत बेग