ओलंपिक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा बृहस्पतिवार को म्यूनिख में आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में पुरुषों के 10 मीटर एयर रायफल फाइनल में 2016 रियो ओलंपिक गेम्स के लिए ओलंपिक का टिकट कटा लिया है।
बिंद्रा ने जर्मनी के होचब्रुक में 1972 ओलंपिक शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में 627.5 का स्कोर किया। पिस्टल दिग्गज जीतू राय पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला ओलंपिक कोटा जीता था, तब उन्होंने 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता था।
बिंद्रा देश के लिए रियो ओलंपिक का कोटा जीतने वाले वह चौथे भारतीय शूटर हैं। उनसे पहले पिस्टल शूटर जीतू राय और रायफल शूटर अपूर्वी चंदेला क्रमश: वर्ल्ड चैंपियनशिप और चोंगवोन वर्ल्ड कप में ओलंपिक कोटा जीत चुके हैं।
10 मीटर एयर रायफल में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके गगन नारंग ने फोर्ट बेनिंग वर्ल्ड कप में पुरुषों के 50 मीटर प्रोन इवेंट में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था। शूटिंग के 15 स्पर्धाओं में प्रत्येक देश अधिकतर 30 ओलंपिक कोटा हासिल कर सकता है।